* अधेड ने लगाई पेड से फांसी
अमरावती /दि. 5- आयुक्तालय क्षेत्र में फिर पांच लोगों की अकाल मृत्यु हो जाने का समाचार है. उसमें भी बडनेरा थाना क्षेत्र के मलकापुर पांढरी रोड पर अचानक कुत्ता आ जाने से टू वीलर फिसलकर 22 साल के गणेश बरदिये की जान चली गई. ऐसे ही भातकुली के टेकडीपुरा में बीमारी से परेशान अधेड ने पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, 3 दिसंबर को बडनेरा थाना क्षेत्र के मलकापुर पांढरी रोड पर पानसे पेट्रोल पंप के बोर्ड के पास गणेश बरदिये की बाइक का संतुलन बीच रास्ते कुत्ता आ जाने से बिगड गया. वह गिर पडा. सिर पर गंभीर चोट आने से उसे पहले शहर के निजी अस्पताल और फिर नागपुर अस्पताल रेफर किया गया. उपचार दौरान गणेश की जान चली गई.
एक अन्य घटना में रवि पोकले (50) की हेड इंजूरी के कारण मृत्यु हो जाने की जानकारी इर्विन अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि, सातुर्णा राजापेठ क्षेत्र में रवि पोकले घायल हुआ था. उसे इर्विन में दाखिल किया गया. किंतु बचाया नहीं जा सका. रेलवे स्टेशन के गेट पर अशोक दशरथ खरात (57, देऊलगांव राजा) को पुलिस कर्मियों ब्रॉट डेड इर्विन अस्पताल लाया. ऐसे ही एक अनजान लगभग 60 वर्ष के पुरुष की भी जिला अस्पताल में उपचार दौरान मृत्यु हो गई.
उधर भातकुली थाना अंतर्गत लंगडा मारुती मंदिर के पीछे गुलमोहर के पेड से फांसी लगाकर 55 साल के नारायण टाले ने जान दे दी. उनके पुत्र मोहन ने पुलिस को बताया कि, वे शरीर में सतत पीडा से परेशान हो गए थे. इसी परेशानी में उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया. भातकुली पुलिस ने मर्ग दाखिल किया है.