अमरावतीमहाराष्ट्र

मृत महिला के नाम पर प्लॉट की बिक्री करनेवाले पांच नामजद

गाडगेनगर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.17– मृतको के प्लॉट फर्जी दस्तावेज तैयार कर बिक्री करने की घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही है. मंगलवार को इसी तरह की घटना गाडगेनगर थाना क्षेत्र में फिर सामने आई है. अतुल सुमेरसिंह रघुवंशी द्वारा दी गई शिकायत में आरोप किया गया है कि, आरोपी रोशन मोरे, सचिन बावने सहित अन्य तीन लोगों ने मिलकर उसके साथ मृतक महिला के नाम का प्लॉट बेचकर ठगी की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक अतुल रघुवंशी ने अपने दोस्त के साथ आरोपियों द्वारा प्लॉट बेचने की बात कहने पर संबंधित प्लॉट देखा. प्लॉट के कागजात मांगने पर मूल मालिक की तबियत खराब होने की बात कही गई और आरोपी के घर बैठकर पांच लाख रुपए का इसार भी कर लिया गया. पश्चात अतुल रघुवंशी द्वारा प्लॉट खरीदी के लिए जल्दबाजी करने पर एक हादसा होने की बात बताकर संबंधित महिला प्लॉट खरीदी के लिए न आने की बात कही गई. इस कारण इसारचिठ्ठी का समय एक माह के लिए बढाया गया. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय निबंधक कार्यालय में रघुवंशी ने प्लॉट बेचनेवालों को उपस्थित रहकर आधारकार्ड के संदर्भ में पूछने पर आधारकार्ड पर नाम और सभी जानकारियां सही रहने से रघुवंशी ने प्लॉट की खरीदी कर ली. रासेगांव निवासी रोशन मोरे को 6 लाख 15 हजार रुपए का धनादेश दे दिया और बाकी के 5 लाख 35 हजार रुपए नकद दिए और प्लॉट की खरीदी करते समय 50 हजार रुपए अलग से दिए. कुछ दिन बाद आरोपियों के शिकायतकर्ता ने प्लॉट का फेरफार करने की मांग की तो आरोपियों द्वारा टालमटोल जवाब दिए जाने के कारण शिकायतकर्ता अतुल रघुवंशी पूछताछ करने के लिए पटवारी कार्यालय पहुंचे तब संबंधित प्लॉट की मालकीन श्रद्धा नवघरे की काफी दिन पूर्व ही मृत्यु होने की जानकारी मिली. इस मृतक महिला के नाम पर फर्जी महिला खडी कर प्लॉट बिक्री करने का मामला सामने आया. अतुल रघुवंशी को अपने साथ धोखाधडी होने का पता चलते ही उन्होंने गाडगेनगर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने रोशन मोरे (30), पुणे की एक फर्जी महिला, योगेश वासानी, सचिन बावने व एक अन्य के खिलाफ धारा 419, 420, 465, 467, 468, 471, 120 (ब) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button