शहर के मध्यवर्ति बस स्थानक को पांच नईं बसें उपलब्ध
विधायक सुलभा खोडके के हाथों औपचारिक लोकार्पण

अमरावती/दि.25-राज्य परिवहन निगम की अधिकांश बसें 20 साल से अधिक आयु की होने से अब सडकों पर ‘ब्रेकडाऊन’ के नाम पर दम तोडने लगी है. इन बसों को बदलकर नई बसें खरीदते हुए एसटी महामंडल ने उन्हें विविध डिपो को उपलब्ध करवाना शुरु कर दिया है. अब ‘टाटा’ नहीं बल्कि ‘अशोक लेलैंड’ की बसें डिपो की शोभा बढा रही हैं. ऐसी ही पांच बसें शुक्रवार को शहर के मध्यवर्ती बस स्थानक को उपलब्ध करवाई गईं. जिसका विधायक सुलभा खोडके के हाथों औपचारिक लोकार्पण किया गया.
बता दें कि, अब तक एसटी महामंडल के पास जो लालपरी थी, वह टाटा कंपनी की पुराने मॉडल की गाडियां थीं, लेकिन अब परिवहन मंत्रालय ने ‘अशोक लेलैंड’ के साथ समझौता कर उनकी नई बसें खरीदने का निर्णय लेते हुए उस पर अमल शुरु कर दिया है. अब ‘अशोक लेलैंड’ की बीएस-6 (भारत स्टेट) की बसें सडक पर उतारी जा रही हैं. जिसमें यूएसबी चार्जर समेत अन्य सभी सुविधा है. साथ ही यह गाडियां साधारण टिकट वाली होने से यात्रियों को इन बसों से यात्रा के लिए अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं रहेगी. अमरावती एसटी महामंडल ने वैसे तो 50 नई बसों की मांग की है, लेकिन फिलहाल पुणे के वर्कशॉप द्वारा उन्हें केवल 5 बसें मुहैया करवाई गई हैं. आगामी समय में और 5 बसें यहां उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिसके पश्चात यह संख्या 10 होगी.
लंबे मार्ग पर दौडेंगी पांच नई बसें
अमरावती डिपो-1 को प्राप्त पांच नई बसें अब लंबे मार्ग पर दौडेंगी. जिसमें से पंढरपुर के लिए चार बसों की आवश्यकता होती है. अमरावती डिपो से पंढरपुर के लिए हर दिन सुबह 6 तथा शाम 6 बजे बसें रवाना होती हैं. इस पंढरपुर की यात्रा हेतु इन नई बसों का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके अलावा नांदेड के लिए सुबह 7.30 बजे बस रवाना होती है, जो शाम को लौट आती है. इसी प्रकार से माहुर के लिए भी अमरावती से बस चलाई जाती है. पंढरपुर से आने वाली एक बस को समयानुसार माहुर के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
* नीलेश बेलसरे, विभागीय नियंत्रक,
एसटी महामंडल