-
पांचों का स्वास्थ्य स्थिर
अमरावती/दि.5 – स्थानीय मध्यवर्ती कारागार में पांच नये कैदी कोरोना संक्रमित पाये गये है. जिन्हें इलाज के लिए सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में भरती कराया गया है. बता दें कि, नये कैदियों को पहले पंद्रह दिन अंध विद्यालय में बनायी गयी अस्थायी जेल में रखा जाता है. साथ ही उनकी कोविड टेस्ट भी करायी जाती है. जिसमें पांच कैदियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इससे पहले सितंबर व अक्तूबर माह के दौरान सेंट्रल जेल में 45 कोरोना पॉजीटीव मरीज पाये गये थे. जिसके मद्देनजर होमगार्ड कार्यालय में आयसोलेशन कक्ष बनाया गया था. बाद में संक्रमितों की संख्या घटने के चलते इस आयसोलेशन कक्ष को बंद कर दिया गया. वहीं लंबे समय बाद सेंट्रल जेल में पांच कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. जिन्हें इलाज के लिए सुपर कोविड अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां पर फिलहाल इन पांचों कैदियोें का स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है.
सर्दी-खांसी व बुखार की होती है नियमित जांच
सेंट्रल जेल में बंद कैदियों में नियमित तौर पर सर्दी-खांसी व बुखार जैसे लक्षणों की जांच की जाती है, और तीव्र लक्षण पाये जाने पर रैपीड एंटीजन टेस्ट भी की जाती है. इसके अलावा जरूरत पडने पर कैदियों के सैम्पल आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेजे जाते है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए जेल के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. एफ. आय. थोरात ने तबाया कि, इस समय सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात काफी नियंत्रण में है.