अमरावतीमुख्य समाचार

दुनिया से जाते-जाते पांच मरीजों को जीवनदान दे गया विशाल

परतवाडा में ब्रेनडेड विशाल नवलकर का हुआ अवयव दान

अमरावती/दि.3- अचलपुर शहर के विदर्भ मिल परिसर में रहनेवाले विशाल मधुकर नवलकर नामक 40 वर्षीय व्यक्ति को विगत 1 दिसंबर को हुए हादसे में सिर पर काफी गंभीर चोटें आयी थी और डॉक्टरों द्वारा महत प्रयास किये जाने के बावजूद विशाल ब्रेनडेड हो गया. ऐसे में डॉक्टरों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये प्रयासों के बाद विशाल की पत्नी और भाई ने अपने दुख को परे रखते हुए विशाल के अंगदान को लेकर हामी भरी. जिसके बाद आज सुबह परतवाडा शहर में ग्रीन कॉरीडोर साकार करते हुए विशाल के लिवर सहित दोनोें किडनीयों को अत्याधुनिक एम्बलुन्स के जरिये नागपुर भिजवाया गया. जहां पर उन्हें जरूरतमंद मरीजों के शरीर में प्रत्यारोपित किया गया. वहीं विशाल की दोनों आंखे अमरावती की हरीना नेत्रदान समिती को दान की गई. दुर्भाग्यवाली बात यह रही कि, अचलपुर व परतवाडा शहर में हेलीपैड की व्यवस्था नहीं है. अन्यथा विशाल के हृदय व फुफ्फुस को भी दिल्ली अथवा चेन्नई के अस्पताल में भरती रहनेवाले मरीजों में प्रत्यारोपित करने हेतु भिजवाया जा सकता था. पुनर्जिवन फाउंडेशन द्वारा किये गये प्रयासों के चलते तीसरी बार डॉ. आशिष भंसाली के अस्पताल में अंगदान की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए परतवाडा शहर में ग्रीन कॉरीडोर साकार किया गया. वहीं इतना बडा फैसला लेने के लिए विशाल नवलकर की पत्नी नेता व भाई पवन सहित उनके परिजनों का समाज द्वारा अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button