अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले में कोरोना के नए वेैरिएंट केपी-2 के पांच मरीजों की पुष्टि

जांच के लिए भेजे गए थे 102 सैम्पल

* सतर्कता बरतने का किया जा रहा आह्वान
अमरावती/दि.13– राज्य में कोरोना का नया वैरिएंट पाया गया है. केपी-2 इस स्टेन के नाम से यह जाना जा रहा है. राज्य के पुणे, अमरावती, छत्रपति संभाजीनगर, सोलापुर और अहमदनगर में इस नए वैरिएंट के मरीज पाए गए है. अमरावती जिले से 102 लोगों के सैम्पल भेजे गए थे. जिसमें 5 मरीजों में नए वैरिएंट केपी-2 की पुष्टि हुई है. संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कोरोना लैब प्रमुख डॉ.प्रशांत ठाकरे ने बताया कि, मार्च महीने में सैम्पल लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट अप्रैल महीने में आई. हाईब्लड प्रेशर, मधुमेह तथा अन्य बीमारियों के मरीजों में इस नए वैरिएंट के संक्रमण खतरा अधिक होता है. जेएन.1.11.1 को केपी-2 नाम दिया गया है. कोरोना के ओमिक्रॉन का उप-प्रकार है. जिसका तेजी से प्रसार होता है. केपी-2 को मेजर स्ट्रेन माना जा रहा है. इसलिए सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. डॉ.ठाकरे ने बताया कि, पिछले दो सप्ताह से जांच शुरु है. नए वैरिएंट को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र 91 लोगों में नए वैरिएंट केपी-2 की पुष्टि हुई है. इसमें सबसे ज्यादा मरीज पुणे के है. 51 मरीज केपी-2 के पाए गए. इसके अलावा ठाणे के 20, अमरावती में 5, छत्रपति संभाजीनगर नगर में 7, सोलापुर, अहमदनगर के 2, और लातुर, नागपुर, नाशिक व सांगली में प्रत्येकी 1 मरीज पाया गया. शुक्रवार 10 मई को राज्य में 8 नए कोरोना मरीज पाए गए. इसमें मुंबई के 4, ठाणे, पनवेल, सांगली और छत्रपति संभाजीनगर के प्रत्येक 1 मरीज का समावेश था.

Related Articles

Back to top button