विविध कारणों से 24 घंटे में पांच लोगों की मौत

अमरावती/दि.31– जिले में पिछले 24 घंटे में विभिन्न कारणों से पांच लोगों की मृत्यु हो गई. 5 में से 2 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक की बैलगाडी से गिरकर और 2 की विभिन्न कारणों से मृत्यु हो गई. यह पांचों घटना चांदूर रेल्वे, मोर्शी, शेंदूरजनाघाट, तलेगांव दशासर और दर्यापुर थाना क्षेत्र में घटित हुई. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.
चांदूर रेल्वे शहर के शिवाजी नगर निवासी गजानन बलवंत मगर (45) नामक व्यक्ति ने चांदूर रेल्वे की स्मशान भूमि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार की शाम 6 बजे यह घटना उजागर हुई. उसने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की, ऐसा परिजनों का कहना है. दर्यापुर के भवानी वेश परिसर निवासी गजानन सदाशिव इंगले (50) ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 29 मार्च को सुबह यह घटना उजागर हुई. गजानन पेटदर्द की तकलीफ से परेशान है. इस प्रकरण में दर्यापुर पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. मोर्शी तहसील के तरोडा निवासी भुता घोंडू मरताम (80) नामक वृद्ध बैलगाडी से जा रहा था, तब नीचे गिरने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में मोर्शी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. जबकि जिला अस्पताल में शेंदूरजना घाट की एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड दिया. प्रसूति वेदना शुरु होने से उसे वरुड से अमरावती रेफर किया गया था. पैर और किडनी स्टोन की परेशानी की वजह से सुपलवाडा निवासी मधुकर ठाकरे (75) नामक व्यक्ति की भी मृत्यु हो गई. तलेगांव दशासर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है.