अंबानगरी के पांच लोगों के साथ आर्वी में 29 लाख की ठगी
बैंक ने लगाया 325 ग्राहकों को चुना

* अध्यक्ष सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज
अमरावती /दि.13– अमरावती के पांच लोगों ने वर्धा जिले के आर्वी में बैंक द्वारा अधिक ब्याज दिए जाने का लालच देकर ग्राहकों के साथ 29 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. इस मामले में शिकायत दर्ज होने पर आर्वी पुलिस ने 5 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है.
उल्लेखनीय है कि आर्वी में नेहरु मार्केट के पास नीरज मल्टीपर्पज निधि लिमिटेड बैंक द्वारा ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं के तहत अधिक ब्याज का झांसा देकर 28 लाख 37 हजार 245 रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. शिकायत के आधार पर आर्वी पुलिस ने बैंक के अध्यक्ष युवराज गिहें, आकाश बोबडे, दीपक इंगोले, तानाजी ठोंबरे, प्रीतम पडोले के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. यह पांचो आरोपी अमरावती के रहने वाले है. गौरतलब है कि, प्रफुल्ल काले (45) हल्दी बिक्री का व्यवसाय करते हैं उन्होंने नीरज मल्टीपर्पज निधी लिमिटेड बैंक अमरावती में 12 नवंबर 2024 को का खाता खोला था. 7 महीनों से यह संस्था आर्वी शहर में कार्यरत है. इस संस्था के एजेंट मोहम्मद आमीन को वह प्रतिदिन पैसे देता था. प्रफुल्ल के खाते में 31 हजार 500 रुपए जमा हुए थे. जब वह पैसे निकालने के लिए बैंक में गए तो बैंक के कर्मचारी अनिकेत तिवस्कर व वैशाली शेन्द्रे ने बैंक में पैसे जमा नहीं होने की जानकारी उन्हें दी और कहा कि शाखा व्यवस्थापक सचिन रोहाड बैंक में आते नहीं हैं और फोन भी नहीं उठा रहे हैं. इसके चलते प्रफुल्ल ने संस्था अध्यक्ष युवराज गिहें के मोबाइल पर संपर्क साधा तो उन्होंने भी कोई प्रतिसाद नहीं दिया. यह मामला सामने आने के बाद शहर के खाताधारक और निवेशक बैंक में आने लगे. शुभला सुरजुसे (मुर्तिजापुर) ने भी 10 हज्जार की एफडी इस बैंक में की थी. उन्हें भी पैसे नहीं दिए गए. रिकॉर्ड के अनुसार बैंक में आरडी के 32 खाते, एफडी के 24, बचत खाते 88 और करीब 181 दैनिक खाते सहित कुल 325 खाताधारकों के खाते बैंक में हैं. बैंक ने अदिक ब्याज का लालच देकर 28 लाख 37 हजार 245 रुपए की धोखाधड़ी की है. इस प्रकरण में आर्वी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.