अमरावतीविदर्भ

कल स्वतंत्रता दिवस के दिन पांच लोग आत्मदहन करेंगे

शहर और ग्रामीण पुलिस की रहेगी कडी नजर

  • पुलिस थाना स्तर पर लगाया जाएगा कडा बंदोबस्त

प्रतिनिधि/ दि.१४

अमरावती – कई प्रलंबित मांग व विभिन्न समस्याओं को लेकर हर वर्ष स्वतंत्रता दिन के अवसर पर आत्मदहन की चेतावनी दी जाती है. इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर पांच लोगों ने आत्मदहन की चेतावनी दी है. इस बात के मद्देनजर शहर व ग्रामीण भाग के पुलिस कर्मचारी उन लोगों पर पैनी नजर रखेंगे. इसके अलावा इस वर्ष पुलिस थाना स्तर पर अलग-अलग तुकडियों में पुलिस का तगडा बंदोबस्त रहेगा. पुलिस कर्मचारी लगातार पेट्रोलिंग करते दिखाई देंगे. इससे पहले भी कई बार इस तरह की चेतावनी के मामले सामने आ चुके है. इस वर्ष १५ अगस्त के दिन आत्मदहन को लेकर आठ लोगों ने पुलिस मुख्यालय को आवेदन सौंपे थे. इसमें से तीन आवेदन रद्द हुए है. फिलहाल पांच लोगों ने आत्मदहन करने की चेतावनी दी है. इनमें से तीन लोग अमरावती जिले से बाहर आत्मदहन करेंगे और दो लोग जिले के अंदर आत्मदहन करेंगे. इन पांचों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, उन्हें डिटेन भी किया जा सकता है. स्वतंत्रता दिवस के समय पुलिस बंदोबस्त को लेकर कोई विशेष बदलाव नहीं किया गया है. पुलिस थाना क्षेत्र में ही थानेदार, सहायक पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपनिरीक्षक इनके मार्गदर्शन में पुलिस का बंदोबस्त रहेगा. शहर में बनाए गए ४८ फिस्क पाँईट पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे. इसमें क्यूआरटी, कमांडो, अपराध शाखा पुलिस की टीम विशेष पेट्रोलिंग करेंगे. स्वतंत्रता दिवस के समय कई असामाजिक तत्व के लोग सडक पर हंगामा खडा करते है, ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए चौक-चौराहे, मुख्य मार्ग पर यातायात पुलिस कर्मचारियों के साथ पुलिस का तगडा बंदोबस्त रहेगा.

Related Articles

Back to top button