अमरावती

आदिवासी अंचल के पांच तीर्थक्षेत्र को मिली मान्यता

राज्य सरकार ने किया क श्रेणी में शामिल

परतवाड़ा/मेलघाट प्रतिनिधि 5 – राज्य सरकार ने आदिवासी अंचल के पांच देवस्थानों को क श्रेणी के तीर्थक्षेत्र का दर्जा देने की घोषणा की है. अब सरकार के फैसले के बाद इन स्थानों पर विकास कार्य करने को अग्रक्रम प्राप्त होगा. क श्रेणी में शामिल इन देवस्थानों के साथ ही संबंधित गांव के विकास और सौंदर्यीकरण पर भी जोर दिया जाएगा. उक्त घोषणा के बाद आदिवासियों व्दारा सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जा रही है.
राज्य शासन की घोषणा अनुसार इरदा का भीलट बाबा मंदिर, चिखलदरा तहसील के बामदेही में स्थित मां भामा मंदिर, जामली का गुणवंत महाराज संस्थान, धारणी तहसील के हरिसाल का शिव मंदिर और कोयलारी का सोमेश्वर महादेव देवस्थान को क तीर्थक्षेत्र का दर्जा देकर अब यहां पर विकास कार्य का मार्ग प्रशस्त होगा. बता दे कि इरदा का भीलट बाबा मंदिर यह महाराष्ट्र के साथ ही मध्यप्रदेश के लोगों के भी आस्था और विश्वास का केन्द्र है. डिजिटल विलेज हरिसाल का शिव मंदिर अत्यंत जागरुक बताया जाता है. यहां शिव भक्तों का सदैव तांता लगा रहता है. जिला परिषद के उप कार्यकारी अभियंता व्दारा पत्र भेजकर यह जानकारी दी गई. इससे आदिवासी अंचल में हर्ष व्याप्त है. जि.प. सदस्य महेन्द्रसिंग गहरवाल, सुनंदा काकड़, वनिता श्रीपाल, माया मालवीय ने इस हेतु राज्य सरकार को शुक्रिया अदा किया.

Related Articles

Back to top button