अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध साहूकारी के संदेह में पांच जगहों पर छापा

सहकार विभाग की कार्रवाई, निजी साहूकारों में हडकंप

* बडे पैमाने पर खरीदी खत व कोरे धनादेश जप्त

अमरावती/दि.20- सहकार विभाग ने गत रोज शहर में पांच स्थानों पर अवैध साहूकारी के संदेह को लेकर छापामार कार्रवाई की. जिसके तहत तीन लाईसेन्स धारक साहूकारों के पास कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज पाये गये. जिनमें कुछ खरीदीखत व कोरे धनादेश का समावेश है. यह कार्रवाई सहकार विभाग के पांच पथकों द्वारा एक ही समय पर अलग-अलग स्थानों पर की गई.
जिला उपनिबंधक राजेश लव्हेकर तथा प्रभारी उपनिबंधक डी. एस. पारिसे के मार्गदर्शन में पांच तहसीलों के सहायक निबंधकों द्वारा की गई इस कार्रवाई के तहत तक्षशिला महाविद्यालय के पास रहनेवाले परवाना धारक साहूकार मोहन पछेल के पास ईसारचिठ्ठी सहित 820 आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये. इन दस्तावेजों को दर्यापुर के सहायक निबंधक पिंजरकर के पथक द्वारा सील किया गया. इसी तरह गांधी चौक परिसर निवासी परवानाधारक साहूकार दीपक वैद्य के यहां कोरे धनादेश, सारी पावतियां सहित कुल 69 दस्तावेज बरामद हुए. यह कार्रवाई एआर राजेश भूयार व अविनाश महल्ले द्वारा की गई. इसी तरह माता खिडकी निवासी परवानाधारक साहूकार शैलेश करणे के यहां छापा मारने पर दो कोरे चेक व खरीदी खत मिले है. यह कार्रवाई उपनिबंधक कार्यालय की सहायक निबंधक स्वाती गुडधे के पथक द्वारा की गई. इसी तरह तिवसा के एआर सचिन पतंगे द्वारा की गई कार्रवाई में मुदलियार नगर परिसर निवासी परवानाधारक साहूकार निरज वेरूलकर के यहां खरीदी खत व अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये.

* खापर्डे बगीचा परिसर में भी हुई कार्रवाई
खापर्डे बगीचा परिसर स्थित एक अपार्टमेंट में रहनेवाले दीपक श्यामलाल रावलानी तथा श्यामलाल लालूमल रावलानी के यहां भी सहकार विभाग के पथक द्वारा दबीश दी गई. जहां पर कोरे स्टैम्प पेपर सहित धनादेश व खरीदी खत सहित कुल 35 दस्तावेज जप्त किये गये. यह कार्रवाई नांदगांव खंडेश्वर की सहायक निबंधक प्रीति धामणे व सहकार अधिकारी सुधीर मानकर के पथक द्वारा की गई.

* पहले सुनवाई फिर एफआईआर
सहकार विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन सभी व्यक्तियों की पहले सुनवाई की जायेगी. जिसके तहत सभी दस्तावेजों की जांच-पडताल होगी. इसमें यदि अवैध साहूकारी का मामला साबित होता है, तो संबंधितों के खिलाफ महाराष्ट्र साहूकारी अधिनियम की धारा 39, 40 व 45 के तहत अपराध दर्ज किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button