नांदगांव खंडेश्वर/दि.27– नांदगांव खंडेश्वर के एकलव्य धनुर्विद्या क्रीडा अकादमी के पांच खिलाडियों का गोवा में होने वाले नेशनल गेम्स के लिए चयन हुआ है. 29 अक्टूबर से 6 नवंबर दौरान यह स्पर्धा गोवा में होगी. इस स्पर्धा में नांदगांव खंडेश्वर के एकलव्य धनुर्विद्या क्रीडा अकादमी के रोशन सोलंके, सुमित गुरमुले, ऋषिकेश चांदूरकर, श्रेया खंडार, मंजिरी अलोने का चयन महाराष्ट्र टीम में हुआ है. तथा एकलव्य धनुर्विद्या अकादमी के प्रशिक्षक अमर जाधव का भी चयन महाराष्ट्र टीम के प्रशिक्षक पद पर हुआ है. महाराष्ट्र धनुर्विद्या टीम का स्पर्धा पूर्व प्रशिक्षण विभागीय क्रीडा संकुल अमरावती में शुरु है.
उक्त सभी खिलाडी नांदगांव खंडेश्वर तहसील के एकलव्य धनुर्विद्या क्रीडा अकादमी में अंतरराष्ट्रीय धनुर्विद्या प्रशिक्षक अमर जाधव के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे है. इन खिलाडियों का नेशनल गेम्स के लिए चयन होने पर एकलव्य धनुर्विद्या अकादमी के मार्गदर्शक शिवछत्रपति पुरस्कार प्राप्त सदानंद जाधव, भारतीय धनुर्विद्या संगठन के सचिव प्रमोद चांदुरकर, महाराष्ट्र धनुर्विद्या संगठन के अध्यक्ष प्रशांत देशपांडे, क्रीडा उपसंचालक विजय संतान, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, उत्तमराव मुरादे, विलास मारोटकर, अनूप काकडे, विशाल ढवले, पवन जाधव, पालकों ने अभिनंदन किया.