अमरावतीमहाराष्ट्र

हिंदी विकास परिषद द्वारा पांच सूत्रीय कार्यक्रम

हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम, वृक्षारोपण, सत्कार

अमरावती/दि.9- हिन्दी विकास परिषद ने 5 सूत्रीय कार्यक्रम लेने की घोषणा की है. जिसके तहत प्रत्येक दो माह में नव कवियों का सम्मेलन आयोजित करने के साथ हिन्दी विषय में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का स्नेहिल सत्कार भी रखा जायेगा. परिषद अपने कार्यो को नया आयाम देते हुए पौधारोपण भी करेगी और हिन्दी दिवस पर काव्यगोष्ठी के आयोजन का निर्णय अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. विजयकुमारजी भांगड़िया का अध्यक्षता में श्रीमती केसरबाई लाहोटी महाविद्यालय, अमरावती में संपन्न सभा में किया गया. उसी प्रकार परिषद के सचिव रामेश्वर गग्गड ने 5 सूत्रीय कार्यक्रमों को सफल बनाने का आवाहन भी किया.
सभा में वर्ष भर में 5 सूत्री कार्यक्रम लेना तय हुआ ।1) 15 अगस्त को दृष्टि ऑप्टिकल्स के सौजन्य से वृक्षारोपण का कार्यक्रम लेना ए व जिसके संयोजक श्यामजी शर्मा ( रक्तदान) और बाबूसेठ टवाणी बनाये गये ।2) 14 सितंबर हिन्दी दिवस पर काव्य गोष्ठी का कार्यक्रम लेना एवं जिसके संयोजक डॉ. तीर्थराज राय, डॉ. सुनील भास्कर, डॉ. ज्योति मंत्री, डॉ. रवींद्र सिरसाट बनाये गये ।3) 2 अक्तूबर गांधी जयंती निमित निबंध स्पर्धा लेना एव संयोजक सुशील जैन, विजय अग्रवाल ( मामा ) बनाये गये । उपरोक्त आयोजन स्व. घीसूलालजी गोयनका की स्मृति में लेना निश्चित हुआ ।4) 26 जनवरी को अमरावती के इरविन हॉस्पिटल में स्व. श्रीमती श्रवनीबाई सुगनचंदजी नरेड़ी की स्मृति में फल फ्रूट का वितरण करना निश्चित हुआ । जिसके संयोजक पंकज साहू, अमित साहू बनाये गये ।5) हिन्दी विकास परिषद एवं भारत हिन्दी पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में हर 2 माह में 1 बार नवकवियों का कवि सम्मेलन लेना निश्चित हुआ । जिसके संयोजक मुकेश छांगनी , डॉ. ममता मेहता और भगीरथ अहरवार बनाये गये. यह आयोजन होटल फोर सीजन एव सिटी न्यूज़ चैनल के सौजन्य से लेना तय हुआ . 14 सितंबर हिंदी दिवस पर 10वीं एव 12वीं के 95% के ऊपर हिन्दी विषय पर प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार एव अमरावती विद्यापीठ में हिन्दी विषय में प्रथम आये विद्यार्थियों का सत्कार लेना निश्चित हुआ. कार्यक्रम के संयोजक के रूप में डॉ. ममता मेहता का नाम तय हुआ . आज के सभा में प्राचार्य डॉ. विजयजी भांगड़िया, रामेश्वर गग्गड, अनिल नरेड़ी, बाबूसेठ टवाणी, विजय अग्रवाल (मामा), किशोर गोयनका ( कोषाध्यक्ष), एड. नंदकिशोर कलंत्री, मुकेश छांगनी, डॉ. तीर्थराज राय, सौ. डॉ. ज्योति मंत्री, प्रकाशचंद काकानी, एड. रामपाल कलंत्री, श्याम शर्मा ( रक्तदान), सुशील जैन, भगीरथ अहरवार, सुरेशचंद साहू, सौ. डॉ. ममता मेहता, बंकटलाल राठी, पंकज कलमकार, मनोज दोन्ती, प्रीतम जौनपुरी, पंकज साहू, अमित साहू आदि लोग उपस्थित थे. आज की सभा में मुकेश छांगनी, प्रीतम जौनपुरी, मनोज दोन्ती, डॉ. ममता मेहता, डॉ. ज्योति मंत्री, सुशील जैन, भगीरथ अहरवार, प्राचार्य विजय भांगड़िया, रामेश्वर गग्गड ने काव्यपठन एव चार पंक्तियों का पठन किया. उपस्थित लोगों का आभार सचिव रामेश्वर गग्गड ने माना.

Related Articles

Back to top button