अमरावती

हत्यारे की खोज के लिए पुलिस के पांच दल गठित

कारंजा का वह युवक घर छोडकर दरगाह क्यों रहता था?

सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे है
दडबड शहा दरगाह में दुहेरे हत्याकांड का मामला
अमरावती-/ दि.17  बडनेरा से उत्तमसरा मार्ग स्थित दडबड शहा दरगाह में गुरुवार की सुबह दुहेरा हत्याकांड उजागर हुआ. हत्यारों की खोज के लिए पुलिस ने अलग-अलग पांच दल तैयार किये है. इसके अलावा सायबर पुलिस की सहायता से सीसीटीवी कैमेरे के फूटेज भी खंगाले जा रहे है. इस हत्याकांड में मरने वाला कारंजा का युवक अपना घर छोडकर दरगाह में क्यों रहता था, इसकी भी तहकीकात पुलिस कर रही है.
दडबड शहा दरगाह के सेवाधारी अनवर बेग अकबर बेग (50, लालखडी) और कारंजा से दरगाह में ही कुछ दिन पूर्व रहने आया शेख तौफिक अब्दुल रफीक (25) इन दोनों का गला काटकर हत्या की गई. इस मामले में लोणी पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की है. हत्यारों ने घटनास्थल पर किसी भी तरह का सबूत नहीं छोडा. जिसके कारण इस हत्याकांड की तहकीकात में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने हत्यारों की खोज करने के लिए ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के तीन दल और लोणी पुलिस के दो दल तैयार किये है. उन्हें तहकीकात करने की दिशा तय करके दी गई है.
साथ ही दरगाह में लगे सीसीटीवी कैमेरे के फूटेज खंगालना शुरु किया गया है. दरगाह में चार कैमेरे लगाए गए थे, जिसमें से दो कैमेरे बंद है. एक केैमेरा प्रवेश व्दारा पर और दूसरा अंदर के कमरे में लगाया गया था. परंतु प्रवेश व्दारा के कैमेरे में अंदर का कुछ नहीं दिखाई देता. कमरे का कैमेरा कमरे का दरवाजा बंद होने के कारण बाहर का उसमें कुछ नहीं दिख रहा, ऐसा सूत्रों का कहना है और इस क्षेत्र के होटल व ढाबे के सीसीटीवी फूटेज भी कब्जे में लिये है. उसकी जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 19 लोगों के बयान दर्ज किये है और कुछ दिन पूर्व मृतक में से शेख तौफिक अब्दुल रफीक का उसके घर के लोगों से बोलना हुआ, इसकी जानकारी उसके पिता ने पुलिस को दी थी. जिसके कारण उस मोबाइल क्रमांक का सीडीआर निकालकर पुलिस खोज कर रही है. इस मामले को चारों ओर से देखते हुए पुलिस गहन तहकीकात में जुटी है.

Related Articles

Back to top button