शहर के पांच प्राध्यापकों का ‘एमफुक्टो’ की कार्यकारिणी में चयन
डॉ. प्रवीण रघुवंशी बने महासचिव
अमरावती/ दि.11 – महाराष्ट्र राज्य प्राध्यापक महासंघ (एमफुक्टो) की सर्वसाधारण सभा का आयोजन सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ में किया गया. जिसमें कार्यकारिणी में अमरावती के पांच प्राध्यापकों को का चयन किया गया. संगठना के महासचिव पद पर नुटा अध्यक्ष डॉ. प्रवीण रघुवंशी का निर्विरोध चयन किया गया वहीं उपाध्यक्ष पद पर प्राध्यापक डॉ. विवेक देशमुख, डॉ. नितिन चांगोरे, डॉ. दिलीप हांडे व डॉ. विलास ठाकरे का सदस्य के तौर पर चयन किया गया. संगठना के अध्यक्ष पद पर डॉ. एस.पी. लंवादे का भी निर्विरोध चयन किया गया.
राज्य के 10 अकृषि विद्यापीठ के प्राध्यापकों का नेतृत्व एमफुक्टो व्दारा किया जाता है. यह संगठना उच्च शिक्षा के लिए सतत संघर्ष करती है. संगठना व्दारा आज तक किए गए संघर्षो प्रयासों से अनेकों प्रश्नों का निराकरण् किया गया. पूर्व विधायक प्रा.बी.टी. देशमुख के मार्गदर्शन में संगठना के प्राध्यापकों की अनेकों समस्याओं का निराकरण किया गया. आगामी काल में भी प्राध्यापकों की प्रलंबित समस्याओं का निराकरण करने का निर्णय सभा में लिया गया और सभी नवर्निवाचित पदाधिकारियों का अमरावती जिला नुटा की ओर से सम्मान किया गया.