-
नोट के बंद होने की जबर्दस्त अफवाह
अमरावती/दि.8 – भारतीय रिझर्व्ह बैंक द्वारा अधिकृत तौर पर चलन में लाये गये पांच रूपये का नोट इन दिनों दिखना लगभग पूरी तरह से बंद हो गया है. इन दिनोें आम नागरिकों एवं छोटे-बडे प्रतिष्ठानों सहित मॉल्स् में भी लोगबाग पांच रूपये के नोट को स्वीकार करने से मना कर रहे है. पता चला है कि, इन दिनों यह अफवाह बडी तेजी से फैली हुई है कि, पांच रूपये की नोट बंद हो गयी है. जिसकी वजह से लोगबाग इन नोटों का लेनदेन करने से इन्कार कर रहे है.
बता दें कि, भारतीय चलन में रहनेवाले सभी सिक्कोें सहित दो रूपये से लेकर दो हजार रूपये के नोट भारतीय रिझर्व्ह बैंक द्वारा चलन में लाये गये है. जिसकी वजह से उन्हें चलन में स्थान प्राप्त है. किंतु कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलायी जा रही है कि, पांच रूपये के नोट अब चलन से बाहर हो चुके है. ऐसे में आम लोगबाग यह नोट लेने से सीधे तौर पर मना कर रहे है. यहीं वजह है कि, विगत पांच-छह माह से पांच रूपये की नोट चलन में दिखाई देना लगभग बंद हो गयी है. इन दिनों यदि किसी भी दूकान पर सामान खरीदते हुए पांच रूपये का नोट दिया जाये तो संबंधित दूकानदार द्वारा सीधे तौर पर पांच रूपये की नोट स्वीकार करने से मना किया जाता है. इसके बारे में पूछने पर बताया जाता है कि, पांच रूपये की नोट तो चलन से बाहर ही हो गयी है. ऐसे में वे इस नोट को स्वीकार नहीं कर सकते. जबकि हकीकत यह है कि, सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अब तक ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है. जिसका सीधा मतलब है कि, पांच रूपये की नोट अब भी अधिकारिक रूप से चलन में है. बावजूद इसके कई बैंकों द्वारा भी पांच रूपये की नोट को स्वीकार करने से मना किया जा रहा है.
- रिझर्व्ह बैंक की ओर से इस समय चलन में रहनेवाले किसी भी नोट को बंद करने के संदर्भ में कोई आदेश या पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में इस समय कोई करन्सी नोट चलन से बाहर नहीं किया गया है. पांच रूपये की किसी भी तरह की नोट को लोगों द्वारा क्योें स्वीकार नहीं किया जा रहा, इसके बारे में जानकारी लेनी पडेगी.