चांदूर रेलवे में एक ही रात पांच दुकाने फोडी
पुलिस ने 12 घंटे में किया नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
-
90 हजार रुपए से ज्यादा का माल जब्त
चांदूर रेलवे/दि.27 – चांदूर रेलवे में परसो रात एक ही समय पांच दुकानों में सेंधमारी होने की घटना से यहां के व्यापार जगत में जबर्दस्त सनसनी मची है. वहीं पुलिस ने शहर के यह पांचों दुकान फोडने वाले नाबालिग आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का माल, मोबाइल इस तरह कुल 90 हजार रुपए से ज्यादा कीमत का माल बरामद किया है.
जहां एक ओर लॉकडाउन के चलते शहर के व्यापारी पहले ही काफी चिंतीत है. पिछले वर्ष से कोरोना का संकट कायम रहने से व्यापार जगत पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. इसी बीच गुरुवार को चांदूर रेलवे शहर के व्यापारी कुंदन बुट हाउस में सेंध लगाकर चोरों ने 2 हजार रुपये का माल व नगद राशि चुरा ली थी, इस बाबत की शिकायत पंकज रुपराव नेरकर ने पुलिस थाने में दाखिल की. उसी रात शहर के गणेश डिपो धान्य भंडार, जानवानी सिमेंट डिपो, सुपर मोबाइल शॉपी, रामलखन पानटपरी मांजरखेड कसबा आदि दुकानें फोडी थी. इन सभी मामलों की जांच काफी तेजी से करते हुए चांदूर रेलवे पुलिस ने केवल 12 घंटे के भीतर इस नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से 50 से 60 हजार के मोबाइल व नगद रकम जब्त की है. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी जाधव व पुलिस निरीक्षक मगन मेहत्रे के मार्गदर्शन में विक्रांत पाटिल, पीएस राउत, पुलिस सिपाही अमर काले, विनोद डाखोरे, अविनाश वाघमारे, महेश प्रसाद, अरविंद गिरी, शुध्दोधन उमाले, आशिष राउत, संजय राठोड आदि ने की.