अमरावती

शहर के पांच झोन में पांच विशेष स्कॉड होंगे तैनात

कोरोना व ओमिक्रॉन के मद्देनजर मनपा ने अपनायी कठोर भूमिका, व्यापारी संकुल, मंगल कार्यालय, होटल व धार्मिक स्थलों की होगी जांच

* रोजाना की जायेगी जांच-पडताल व दंडात्मक कार्रवाई
* निगमायुक्त आष्टीकर ने जारी किये आदेश, आज से ही पथकों का काम शुरू
अमरावती दि.5 – कोविड संक्रमण एवं ओमिक्रॉन वेरियंट के खतरे को देखते हुए नागरिकों से कोविड त्रिसूत्री नियमों का कडाई के साथ पालन करवाने हेतु मनपा प्रशासन द्वारा शहर के पांच विशेष पथक गठित किये गये है. नवनियुक्त निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के आदेश पर स्थापित इन पांचों पथकों द्वारा शहर के पांचों झोन में काम किया जायेगा. जिसके तहत सभी व्यापारिक संकुलों, मंगल कार्यालयों, होटल व धार्मिक स्थलों की रोजाना जांच-पडताल करने के साथ ही कहीं पर भी नियमों का उल्लंघन होता पाये जाने पर इन पथकों द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही साथ कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों के पालन को लेकर भी सख्त कदम उठाये जायेंगे.
बता दें कि, विगत कुछ दिनों से ओमिक्रॉन वेरियंट का खतरा लगातार बना हुआ है. साथ ही साथ कोविड संक्रमितों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इस बात के मद्देनजर मनपा प्रशासन द्वारा शहर में कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों को कडाई के साथ लागू करने का नियोजन किया जा रहा है. एवं नागरिकों से भी कोविड त्रिसूत्री नियमों के पालन को लेकर आवाहन किया गया है. किंतु इसके बावजूद कई नागरिकों द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों व निर्देशों का पालन करने की बजाय इनका उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में अब मनपा प्रशासन ने कुछ अधिक कठोर भूमिका अपनाने का निर्णय लिया है और नियमों व निर्देशों को कडाई से लागू करने हेतु मनपा क्षेत्र के पांच झोन हेतु पांच अलग-अलग दस्ते तैयार किये गये है. इन दस्तों द्वारा अपने झोन अंतर्गत रहनेवाले होटल, व्यापारिक संकुल, मंगल कार्यालय, धार्मिक स्थल जैसे स्थानों पर रोजाना जांच-पडताल की जायेगी तथा उपस्थितों की संख्या को नियंत्रित करने का काम किया जायेगा. साथ ही जहां कहीं पर भी नियमोें का उल्लंघन होता दिखाई देगा, वहां संबंधितों के खिलाफ कडी दंडात्मक कार्रवाई भी की जायेगी.
इन पथकोें के गठन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी करते हुए निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने कहा कि, इन पथकों द्वारा अपने-अपने झोन में रोजाना जांच-पडताल करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन होने पर संबंधितोें के खिलाफ कार्रवाई की जाये तथा रोजाना शाम 5 बजे जीओ टैग फोटो सहित अपनी रिपोर्ट मनपा की ओर से बनाये गये ग्रुप पर डाली जाये. जिसे सिस्टीम मैनेजर द्वारा एकत्रित कर मनपा प्रशासन के समक्ष पेश किया जाये.

पथकों की झोननिहाय जानकारी
उत्तर झोन क्रमांक 1 (रामपुरी कैम्प) – सहायक आयुक्त योगेश पीठे के नियंत्रण व उपअभियंता प्रमोद इंगोले के नेतृत्व में गठित पथक में आशिष अवसरे, जयंत कालमेघ, श्रीकांत डवरे, रोहित हडाले, सचिन गोहर व अन्सार अहमद का समावेश किया गया है.
मध्य झोन क्रमांक 2 (राजापेठ) – सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे के नियंत्रण में उप अभियंता सुहास चव्हाण द्वारा इस झोन में मनपा पथक का नेतृत्व किया जायेगा. चव्हाण के नेतृत्व में दिनेश हंबर्डे, अजय विंचुरकर, सागर इंगोले, प्रशांत गावनेर, अशोक बारंगोले व संजय बांबल की टीम काम करेगी.
पूर्व झोन क्रमांक 3 (दस्तुरनगर) – सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले के नियंत्रण तथा उपअभियंता भास्कर तिरपुडे के नेतृत्व में नितिन बोबडे, शुभम तिखिले, पंकज तट्टे, अनुष्कांत पाटणे, राम गोहर व अशोक पहलाजानी की टीम काम करेगी.
दक्षिण झोन क्रमांक 4 (बडनेरा) – सहायक आयुक्त भाग्यश्री बोरीकर के नियंत्रण में पथक प्रमुख व उपअभियंता श्रीरंग तायडे सहित दिपक खडेकार, रविंद्र तांबेकर, मिथून उसरे, एकनाथ कुलकर्णी, संजय निकम व राजेश चावरे की टीम काम करेगी.
पश्चिम झोन क्रमांक 5 (भाजीबाजार)– सहायक आयुक्त क्यू. झेड. काझी के नियंत्रण में पथक प्रमुख व उपअभियंता प्रदीप वानखडे सहित सचिन मांडवे, छोटू बछेल, राजेश राठोड, बालकृष्ण बाभुलकर व विजय भातकुलकर के पथक द्वारा कार्य किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button