लाल बहादूर शास्त्री विद्यालय के पांच छात्रों का सुयश
छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पात्र

नांदगांव खंडेश्वर/दि.2-महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 के लिए स्थानीय लाल बहादूर शास्त्री विद्यालय तथा कनिष्ठ महाविद्यालय व्यवसायिक अभ्यासक्रम (एमसीवीसी) शिवनी रसुलापूर के कक्षा 5 वीं के दो विद्यार्थी और आठवी के तीन विद्यार्थी पात्र हुए है. इस परीक्षा में पांचवी कक्षा की रूनल निरंजन वानखडे और राशी नितिन मेश्राम और आठवीं कक्षा के जयेश मनोज पंधरे, अक्षरा विकास प्रधान, श्वेता सागर कावलकर इन छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. सफलता प्राप्त छात्रों का लोकशिक्षण संस्था के अध्यक्ष अनिल मधुकर जवंजाल व संपूर्ण कार्यकारिणी तथा प्राचार्य विनय काले, वरिष्ठ शिक्षक के. ए. नवले तथा सभी शिक्षक, प्राध्यापक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया. इस परीक्षा के लिए छात्रों को एस. आर. मोटघरे, तुरणकर, आत्राम, राठोड का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित मार्गदर्शक शिक्षकों को दिया.