इसमें पांच रविवार व एक शनिवार
मार्च माह में महाराष्ट्र में बैंकों को 8 दिन की छुट्टी
* अन्य छुट्टी केवल 2 है
अमरावती/ दि.1- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने (आरबीआई) मार्च माह में बैंक की छुट्टी घोषित की है. महाराष्ट्र में मार्च माह में 8 दिन बैंको की छुट्टी रहेगी. इसमें 5 रविवार और 1 शनिवार का समावेश है. अन्य छुट्टी केवल 2 दिन है. इसके अलावा अन्य राज्यों में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे. इसके कारण बैंक से संबंधित काम निपटाना है तो बैंक की छुट्टी की सूची पर जरुर गौर फरमाना होगा.
अन्य राज्य में मार्च माह में कुल 13 दिन बैंकों की छुट्टियां है. इसमें से 4 छुट्टी रविवार की है. इसके अलावा अन्य छुट्टियां जोडकर आयी है. महाराष्ट्र छोडकर देश के अन्य राज्यों में 13 दिन बैंक रहेंगे. हर राज्य में यह छुट्टियां अलग अलग रहेगी. आरबीआई के अनुसार रविवार के अलावा महिने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेगी. महाराष्ट्र में 1 मार्च को महाशिवरात्रि, 6 मार्च को रविवार, 12 मार्च को दूसरा शनिवार, 13 मार्च को रविवार, 18 मार्च को होली की धुलेंडी, 20 माच्र को रविवार, 26 मार्च को चौथा रविवार, 27 मार्च को रविवार छुट्टियां महाराष्ट्र के लिए घोषित की गई है.
इस दिन बंद रहेगी बैंक
– 1 मार्च : महाशिवरात्रि
– 3 मार्च : सिक्कीम में बैंक बंद
– 4 मार्च : मिझोरम में बैंक बंद
– 6 मार्च : रविवार
– 12 मार्च : दूसरा शनिवार
– 13 मार्च : रविवार
– 17 मार्च : झारखंड में बैक बंद
– 18 मार्च : होली की धुलेंडी
– 19 मार्च : होली के कारण ओरिसा, मणिपुर व बिहार में बैंक बंद
– 20 मार्च : रविवार
– 22 मार्च : बिहार में बैंक बंद
– 26 मार्च : चौथा रविवार
– 27 मार्च : रविवार