अमरावती

पांच संदिग्धों को लिया गया हिरासत में

फ्रेजरपुरा, राजापेठ, बडनेरा की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के फे्रजरपुरा, राजापेठ व बडनेरा पुलिस थाना परिसर में चेहरे पर रुमाल बांधकर रात के समय संदेहास्पद घुमने वाले पांच संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. संदिग्ध आरोपी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जिसके चलते पुलिस ने उनपर कार्रवाई की.
फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के कांग्रेस नगर होमगार्ड कार्यालय के सामने आरोपी सिध्देश गायकवाड चेहरे को रुमाल बांधकर संदिग्ध रुप से कॉम्प्लेक्स में चोरी करने के उद्देश्य से बैठा हुआ था. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. वहीं दूसरी घटना कांग्रेस नगर में सामने आयी. यहां के होमगार्ड कार्यालय के सामने ही आरोपी अरबाज युसूफ रायलीवाले चेहरे पर दुपट्टा बांधकर बैठा हुआ था. जिससे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं आदर्श नेहरु नगर निवासी प्रथमेश राउत यह राणा लैंडमार्क कॉम्प्लेक्स में अंधेरे में छिपा बैठा पुलिस को मिला. वहीं चौथी घटना बडनेरा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन नई बस्ती बडनेरा ने आरोपी अक्षय उर्फ युवराज ढोके अंधेरे में चेहरे पर रुमाल बांधकर छिपा दिखाई दिया. वहीं राजापेठ थाना क्षेत्र में राजापेठ बस स्टॉप के पास मंगल गायधरे को भी पुलिस ने पकडा. पांचों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 122 के तहत कार्रवाई की.

Back to top button