अमरावती

मनपा को पाच हजार मास्क भेंट

रिलायंस फाउंडेशन का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १७ – रिलायंस फाउंडेशन की ओर से अमरावती महानगरपालिका को पाच हजार मास्क भेंट दिए गए. रिलायंस फाउंडेशन द्वारा महापौर चेतन गांवडे, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, पार्षद तुषार भारतीय, पार्षद सचिन रासने, उपायुक्त सुरेश पाटिल को प्रदान किए गए. इस समय अविनाश चुटके, बादल कुलकर्णी, रिलायंस फाउंडेशन के विलास सवाने उपस्थित थे. यह सभी मास्क सफाई कामगारों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दिए जाएगे.
महानगरपालिका कर्मचारी कोरोना की पाश्र्वभूमि पर साहस भरा कार्य कर रहे है. अपनी जान की परवाह किए बगैर नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा कर रहे है. इन सभी समर्पित कर्मचारियों को उनकी सुरक्षा की दृष्टि से रिलायंस फाउंडेशन द्वारा पाच हजार मास्क महानगरपालिका को दिए गए है. फाउंडेशन द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की मदद की जाएगी ऐसा इस समय कहा. मनपा महापौर चेतन गावंडे ने रियालंस फाउंडेशन द्वारा मास्क दिए जाने पर रिलायंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया.

Back to top button