अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर बाजार शहर में तरबूज की पांच टन प्रति दिन विक्री

रमजान माह में बढी डिमांड

* ग्राहक बोल रहे , वाह वाह … लाल है तरबूज
* अलग अलग वैरायटी उपलब्ध
चांदूर बाजार/दि.19-गर्मी के मौसम में शरीर में अधिकतर पानी की कमी होती है. जिसके कारण शरीर को ठंडक पहुंचाने वाली चीजों का सेवन करना जरूरी हो जाता है. तरबूज मानव शरीर में पानी की कमी को दूर करता है जिसके कारण इन दिनों गर्मी के मौसम में तरबूज की विक्री अधिकतर बढ गई है. शहरी इलाकों के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी काफी अधिक मात्रा में तरबूज की डिमांड बढ गई है. फिलहाल रमजान माह शुरू होने के कारण भी तरबूज की डिमांड बढ़ गई है. केवल चांदूर बाजार शहर में प्रति दिन 5 टन तक तरबूज की विक्री हो रही है. ग्राहक को केवल 20 रुपए प्रति किलो के दाम में अलग अलग वैरायटी के लाल तरबूज बेचे जा रहे है. रायपुर के हरे तरबूज भी ग्राहकों को लुभा रहे है. जिसका जायका लेने बाद ग्राहक भी लाल और मीठे तरबूज के लिए वाह वाह कहने पर मजबूर हो रहे है.

जिले में सबसे ज्यादा उत्पादन केंद्र
विगत कुछ वर्षों से अमरावती जिले के चांदूर बाजार, अचलपुर, मोर्शी, अंजनगांव सुर्जी, वरूड सहित जिले के अन्य तहसीलों और अन्य इलाकों में तरबूज की खेती का प्रमाण काफी हद तक बढ़ गया है. जिसके कारण अब कम दामों में क्षेत्र के नागरिकों को तरबूज का जायका आसानी से मिल रहा है.

अमरावती से अन्य राज्यों में एक्सपोर्ट
बता दें कि, अब तरबूज उत्पादन में अमरावती जिला अपना नाम सूची में दर्ज करवा रहा है. जिले से आंध्रप्रदेश, कोलकाता, बंगाल, कश्मीर, ताडपल्ली, ओडिसा, बैंगलोर सही अन्य राज्यो और बड़े शहरों में तरबूज एक्सपोर्ट किया जा रहा है.

Back to top button