अमरावतीमहाराष्ट्र

कुख्यात चोर से पांच दुपहिया जब्त

रहिमापुर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.11- एक कुख्यात दुपहिया चोर को रहीमापुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पांच दुपहिया वाहन जब्त किये गये है. इस बदमाश से और भी कुछ मामले उजागर होने की संभावना से उससे पूछताछ जारी है.
पकडे गये आरोपी का नाम अंजनगांव सुर्जी तहसील के मलकापुर निवासी विक्रम संजय वानखेडे (28) है. बताया जाता है कि, रहीमापुर पुलिस दुपहिया वाहनों के चोरी मामले में जांच कर रही थी. जांच में विक्रम वानखेडे दुपहिया वाहन चोरी करते रहने का पता चला. इसके मुताबिक पुलिस ने विक्रम को एक पक्चर दुरुस्त करने की दुकान से कब्जे में लिया. जांच में उसने अंजनगांव सुर्जी और पथ्रोट थाना क्षेत्र से दुपहिया चोरी करने की कबूली दी. इसके मुताबिक उसके पास से पांच दुपहिया जब्त की गई. यह कार्रवाई रहीमापुर के थानेदार अनंत वडतकर के नेतृत्ववाले दल ने की.

Back to top button