अमरावती /दि. 4– वर्ष 2025 के पहले दिन दुपहिया चोरी की पांच घटनाएं घटित हुई. वर्ष 2024 में आयुक्तालय परिक्षेत्र से करीबन 350 के करीब दुपहिया चोरी हुई है. उसके पूर्व वर्ष 2023 में 402 वाहन चोरी हुए थे.
साल के पहले दिन गाडगे नगर थाने में 3 और राजापेठ व कोतवाली थाने में प्रत्येकी 1 ऐसे पांच मामले दर्ज हुए. यह 5 दुपहिया 30 व 31 दिसंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज कंपाऊंड के बाहर से, पंचवटी चौक के सिटी सेंटर के सामने के उडानपुल के नीचे से, हबिब नगर के शिकायतकर्ता के घर के सामने से, एमआईडीसी की एक कंपनी के पार्किंग स्थल से और वॉलकट कंपाऊंड परिसर से चोरी हुई. गाडगे नगर में तीन घटनाओं में संजय उर्फ संजीव चंडाले (55), अंकूश तायडे (29) और मो. वाजीद मो. सादीक (45) ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. जबकि एमआईडीसी के युवाटेक कंपनी के पार्किंग से प्रतिक मेश्राम (40) की दुपहिया चोरी हुई है और वॉलकट कंपाऊंड से विजय बारब्दे (78) का वाहन चोरी हुआ है.
* उडानपुल के निचे के वाहन निशाना
शहर के दोनों उडानपुल के निचे वाहनों की पार्किंग की जाती है. अनेक लोग दो पीलर के बिचोबीच रहनेवाली खुली जगह दुपहिया खडी रख बाजार में अथवा कभी-कभी बाहरगांव चले जाते है. उसे ही शातीर चोरों ने निशाना बनाना शुरु किया है. दुपहिया चोरी की सर्वाधिक घटना दोनों उडानपुल सहित बस डिपो परिसर से ज्यादा घटित हुई है.