अमरावतीमुख्य समाचार

नाव डूबने से नागपुर के कुही में पांच महिला डूबी

एक की मौत तीन की हालत चिंताजनक

नागपुर/ दि. 20- नागपुर जिले के कुही में नाव से जाते समय नाव पलट जाने के कारण पांच महिलाएं डूब गई. इनमें से एक महिला की मौत हो गई और तीन महिला की हालत चिंताजनक बताई गई है. जबकि एक महिला को सुरक्षित बचाया गया है.
गोसखुर्द के बैंक वॉटर में नाव से जाते समय नाव डूब जाने के कारण पांच महिला डूब गई. एक महिला की मौत हो गई है. जबकि तीन महिलाएं गंभीर बताई जा रही है. इन महिलाओं पर इलाज जारी है. गीता निंबरते, मनु सालवे, मनीषा ठवकर, लक्ष्मी गिरी, मंगला भोयर, परमानंद तिजारे, यह मिर्ची और कपास चुनने के काम पर जा रही थी. इनमें से गीता निंबारते की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

Back to top button