* 6 सीटों पर सर्वाधिक वोटों से विजयी प्रत्याशी
अमरावती/दि.28- म.रा. मेडिकल व्यवसाय परिषद के पंचवर्षीय कार्यकाल हेतु 6 सीटों के लिए चुनाव हुआ. इस चुनाव में राज्य के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन के अध्यक्ष जगन्नाथ उर्फ आप्पासाहेब शिंदे के नेतृत्व में एमएससीडीए के पैनल का चुनाव हुआ. चुनाव में पैनल के सभी 6 उम्मीदवारों को सर्वाधिक वोट मिलने से विगत तीन वर्ष की परंपरा को कायम रखते हुए जीत हासिल की.
फार्मासिस्ट फर्स्ट सभी के लिए सभी के साथ इस टैग लाइन के साथ मतदान का अधिकार प्राप्त पंजीकृत 2 लाख 80 हजार 503 फार्मासिस्ट के लिए एमएससीडीए पैनल ने उनके उज्जवल भविष्य का सपना दिखाया था. अद्यक्ष जगन्नाथ शिंदे की मदद से उसे राज्य के कोने-कोने तक पहुंचाने का प्रयास किया गया.
इस चुनाव में 35 उम्मीदवार मैदान में रहे. मतदान का अधिकार प्राप्त पंजीकृत फार्मासिस्ट में से अंतिम दिन 17 जून तक 1 लाख 9 हजार 575 मतदाताओं के बैलेट पेपर परिषद को प्राप्त हुए. शनिवार की सुबह 10 बजे मतगणना हुई. रविवार को चुनाव का परिणाम घोषित किया गया. 300 अधिकारी-कर्मचारियों की दिन-रात कड़ी मेहनत के बाद चुनाव निर्णय अधिकारी सहायक आयुक्त औषधि प्रशासन ने परिणामों की घोषणा की.
ुचुनाव मैदान में रहे एमएससीडीए पैनल के विजय पाटिल को 90 हजार 4, नागपुर की सोनाली पडोले को 89,505, औरंगाबाद के मनोहर कोरे को 89 हजार 336, नासिक के अतुल अहिरे को 88 हजार 498, बुलढाणा के गणेशा बंगले को 88,439, मुंबई के नितिन मणियार को 87,719 वोट प्राप्त हुए,सातवें स्थान पर रहे उम्मीदवार को 6004 वोट प्राप्त हुए.