अमरावतीमहाराष्ट्र

आदिवासी मन्नेवार समाज के पंचवर्षीय चुनाव हुए संपन्न

बाबिल अध्यक्ष, भंडारकर सचिव तथा गीता बोरे कोषाध्यक्ष के लिए हुए चयनित

अमरावती/दि.19– विगत 11 फरवरी को आदिवासी मन्नेवार समाज विदर्भ अमरावती सामाजिक संस्था के पंचवर्षीय चुनाव फे्रजरपुरा स्थित कमलाताई गवई सभागृह में संपन्न हुए. तथा रविवार को हुई आमसभा में 17 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें प्रशांत बाबिल को अध्यक्ष पद पर, अमोल भंडारकर सचिव तथा गीता बोरे कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया मतदान द्वारा विजयी घोषित किए गये.
चुनाव पश्चात सामाजिक कार्य को गति प्रदान करने के उद्देश्य से 17 मार्च को आदिवासी मन्नेवार समाज विदर्भ अमरावती सामाजिक संस्था द्वारा कमलाताई गवई सभागृह फ्रेजरपुरा अमरावती में आमसभा में 17 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों का बिनविरोध चयन किया गया. वर्षा शेखर मुखरे कार्याध्यक्ष के लिए गीता इंदुरकर महिला उपाध्यक्ष, शेखर सोनकांबले, (उपाध्यक्ष), सचिन मेटकर सहसचिव, प्रेम मधेकर सहकोषाध्यक्ष, सलाहगार मनीष पंचगाम, लक्ष्मीकांत मधेकर, भारत मेडे, राजु बंटे, सदस्य में आशिष कोपुल, अनिल मुन्नुर, सनी म्याद्रे, आकाश आके, पंकज गोटले, शैलेष वन्ने, प्रकाश उपरेल्लु, पुर्णिया मनोज दोन्ती, सुनीता सतके, प्रमिला भंडारकर, रेशमा गुड्डू इंदोले इत्यादि सदस्यों के साथ कार्यकारिणी गठित की गई. इस आमसभा के पश्चात महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मन्नेवार समाज की महिलाओं ने अपना विशेष योगदान दिया. समस्त मन्नेवार समाज परिवार की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर विशेष रूप से कार्यकारी अध्यक्ष छाया पवार, पुर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मधेकर, मन्नेवार समाज सेवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश सोमलवार, वरिष्ठ सदस्य शिशुपाल इंदुरकर, इंदुबाई सोनकामले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button