मनपा क्षेत्र में नागरिकों को महावितरण का झटका
प्रतिमाह 10 रूपये से बढा फिक्स चार्ज

अमरावती/दि.28–महावितरण की ओर से मनपा क्षेत्र में बिजली को महंगा कर दिया गया है. घरेलू ग्राहकों को जो बिल प्राप्त हो रहे है, उसमें 10 रूपये का फिक्स चार्ज भी वसूला जा रहा है. यह वसूली कब तक चलेगी, इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है. वहीं आगामी अप्रैल 2022 से इसमें फिर से इजाफा होने की जानकारी दी गई है.
बता दें कि, महावितरण ने बिजली दरों में सीधे-सीधे बढोत्तरी न करते हुए अन्य माध्यमों से ग्राहकों की जेब पर हमला करने की रणनीति तैयार की.