शानदार रहा ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम
व्यापारी संघ का पठान चौक पर आयोजन
* पुलिस आयुक्त ने दी राष्टर्र्ीय ध्वज को सलामी
अमरावती/दि.15- भारतीय स्वतंत्रता की सालगिरह के अवसर पर आज पठान चौक के व्यापारीे संगठन व्दारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व्दारा ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी गई. इस अवसर पर पुलिस बैंड पथक व सलामी टुकडी व्दारा भी सलामी परेड की गई. कार्यक्रम में मंच पर पुलिस आयुक्त सहित पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, गणेश शिंदे, कल्पना बावरकर, डॉ. अबरार अहमद, शायर अबरार काशिफ, नागपुरी गेट के थानेदार हनुमंत उरला गोंडावार, रिटा. एसीपी पीटी पाटील, डॉ. गोविंद कासट, हाजी इरफान खान नेशनल, हाफिज नाजीमोद्दीन अंसारी, सै. अफसर अली, अ. रफीक सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मचारियों व अन्य कलाकारों ने देशभक्ती गीत प्रस्तुत किए. इस दौरान सामाज हित में कार्य करने वाले कई मान्यवरों सहित गुणवंत विद्यार्थियों व छात्राओं का सत्कार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जमील मुल्ला, गामा भाई, सादिक कुरैशी, किशोर नालमवार, हाजी हारुन, वसीम राज, हाजी शब्बीर कुरैशी, युसुफ मेमन, अकरम राज, शब्बर भाई, इलियास भाई होटलवाले, जावेद टेलर, रेहान पहलवान, पप्पू भाई बर्फवाले, रेहान पहलवान, पप्पू भाई बर्फवाले, आफताब, फैजान कुरैशी, अकील सेठ, रहेमान भाई, अरशद खान, पप्पू पेंटर, अकरम टेलीफोन, डॉ. मतीन अहमद, मिर्जा नसीम बेग, नदीम अहेमद, रफीक भाई चिकूवाले, सलीम भाई तहसील, माणिकराव ठाकरे, युसुफ भाई, समीर खान, शेख कलीम आदि ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम का संचालन नसीम खान पप्पू व इकबाल साहिल ने किया.