![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/bataliyan-1.jpg?x10455)
अमरावती- दि. १6 मोर्शी- स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अंतर्गत ८ महाराष्ट एनसीसी बटालियन अमरावती में राष्ट्रीय ध्वजारोहण व विविध क्षेत्र में उत्तम कार्य करनेवाले एनसीसी कॅडेट्स का सत्कार समारोह हुआ. इस अवसर पर बटलियन कमांडर कर्नल मनोजासिंग के शुभ हाथों राष्ट्रीय ध्वज को मानवंदना दी. बटालियन अंतर्गत शाला महाविद्यालय में एनसीसी कॅडेट्स ने विविध क्षेत्रो में उल्लेखनीय कामगिरी करने के संबंध में जुनियर व सीनियर डिवीजन के एनसीसी कॅडेट का पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया.
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष कर्नल मनोजसिंग तथा प्रमुख उपस्थिति में सुभेदार मेजर सतीश कुमार, सुभेदार रविन्द्र सिंह, सुभेदार फैयाज, सुभेदार गुरूदयाल, सुभेदार निलेशकुमार, हवालदार चंद्रप्रकाश, हवालदार रावीया, डी आय प्रदीप, नवीनकुमार, बिशन सिंह, निर्मल सिंह सहित विविध शाला महाविद्यालय के एनसीसी कॅडेट्स व एनसीसी ऑफिसर उपस्थित थे. कार्यक्रम का सूत्र संचालन सुभेदार फैयाज ने तथा आभार सुभेदार गुरूदयाल ने माना.