अमरावती

फ्रेंडस स्कूल में ध्वजारोहण

अमरावती/ दि. 15-स्थानीय हबीब नगर स्थित फ्रेंड्स वेलफेयर सोसायटी द्बारा संचालित उर्दू इंग्लिश स्कूल व जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस में 77 वा स्वतंत्रता दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया. संस्थाध्यक्ष हाजी नियाज अली के कर कमलों द्बारा ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप मे थानेदार विवेक राउत उपस्थित थे तथा संस्था के सचिव अंजार परवेज खान, सहसचिचनूर उल हक मैनेजिंग डायरेक्टर तनवीर आलम , शोए खान, एड. शगुफ्ता शाह उपस्थित थे. कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद स्कूल के

Back to top button