अमरावतीमहाराष्ट्र

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिजाऊ बैंक में ध्वजारोहण

अमरावती/दि.27– भारत गणराज्य की 74 वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्थानीय जिजाऊ वाणिज्यिक सहकारी बैंक में अध्यक्ष इंजी.अविनाश कोठाले ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, रामचन्द्र ठाकरे, श्री दहाके, अनिल टाले, बबनराव अवारे, श्री पेठे, अरविंद गावंडे, प्रशांत गावंडे, बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन वानखड़े, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश नाशिरकर, प्रशासन अधिकारी अर्चना बारबुद्धे शाखा प्रबंधक राजेश बंड, विलास सबाने, प्रकाश बंड, अविनाश चिखले, मनोज कालमेघ, अमोल चित्रे, विजय धोबे सहित जिजाऊ वाणिज्यिक सहकारी बैंक साईनगर, गाडगेनगर और विभिन्न शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम दौरान राष्ट्रीय ध्वज वंदन, राष्ट्रगान और तिरंगे को मानववंदना दी गई। बैंक के संस्थापक अध्यक्ष अविनाश कोठाले और उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बैंक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

Back to top button