अमरावती

खोडके जनसंपर्क कार्यालय पर झंडा वंदन

सुलभाताई ने कहा- स्वतंत्रता का संवर्धन आवश्यक

अमरावती/दि.16- शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके के स्टेशन-बस डेपो रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर मंगलवार को आजादी की वर्षगांठ उपलक्ष्य ध्वजारोहण किया गया. इस समय खोडके ने कहा कि स्वतंत्रता का जतन और संवर्धन होना आवश्यक है. हजारों क्रांतिकारियों ने बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई. इसलिए उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का कोई अवसर हमें नहीं छोड़ना चाहिए. खोडके ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को देश भक्ति का जतन किया जाना चाहिए. अपनी जिम्मेदारियों और देश के प्रति कर्तव्य के निर्वहन का उन्होंने आवाहन किया. इस समय संजय खोडके, यश खोडके और विविध सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे. संचालन प्रवीण इचे ने किया.

Back to top button