बडनेरा के संत गाडगेबाबा साक्षरता प्रशिक्षण केंद्र में ध्वजारोहण
संस्थापक अध्यक्ष मंगेश चव्हाण ने फहराया तिरंगा
अमरावती/दि.18- बडनेरा स्थित संत गाडगेबाबा साक्षरता प्रशिक्षण केंद्र में स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया. संस्थापक अध्यक्ष मंगेश चव्हाण के हाथों ध्वजारोहण किया गया. पिछले 12 वर्षों से इस प्रशिक्षण केंद्र में स्वाधीनता दिवस, गणतंत्र दिवस के अलावा विविध सामाजिक उपक्रम आयोजित किए जाते हैं.
संत गाडगेबाबा साक्षरता प्रशिक्षण केंद्र में ब्युटी पार्लर, शिलाई मशीन, कंप्यूटर डीटीपी और कंप्यूटर टेली कई कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं. स्वयं रोजगार व्यावसायिक पाठ्यक्रम, जिनमें सिलाई मशीन पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाली महिला प्रशिक्षणार्थी को आधुनिक मशीनों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें विशेष रूप से परिधान उपयोगी प्रशिक्षण दिया जा रहा है और प्रशिक्षण केवल परिधान के लिए आवश्यक मशीनों पर दिया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जयस्तंभ चौक नवी वस्ती स्थित कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशिक्षक एवं विभागाध्यक्ष सागर उफड़े ने की. जबकि ध्वजारोहण संस्थापक अध्यक्ष मंगेश चव्हाण ने किया. मंच पर मुख्य उपस्थिति संस्था की निदेशक पुनम चव्हाण और अरुणा उफाडे की थी. जबकि मुख्य अतिथि अशोक मोदकर, अक्षय जनबंधु, कमलेश दवंडे, महेश पवार और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंजू गजभिये, दर्शना तायडे, वैष्णवी चल्ल, ऐश्वर्या अखे, मयूरी तले, सैली मेश्राम, गौतमी टेंबुर्नी, उजमा पठान, राहत फतेह अयूब खान, अशफिया अनम अफसर खान महविश अंजुम फ़िरोज़ खान, अन्य लोगों ने प्रयास किया.