अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती मनपा में आयुक्त पवार के हाथों ध्वजारोहण

पर्यावरण पूरक गणेश मंडल स्पर्धा के विजेताओं को प्रदान किए गए पुरस्कार

अमरावती/दि.27– अमरावती मनपा में गणतंत्र दिवस सोत्साह मनाया गया. मनपा आयुक्त देवीदास पवार के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर गणेशोत्सव के दौरान पर्यावरण पूरक गणेश मंडल स्पर्धा-2023 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए.
ध्वजारोहण कार्यक्रम में मनपा आयुक्त देवीदास पवार के अलावा उनकी पत्नी मनीषा पवार, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, जुम्मा प्यारेवाले, शहर अभियंता इकबाल खान, मुख्य लेखा परीक्षक श्यामसुंदर देव, मुख्य लेखाधिकारी हेमंत ठाकरे, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, विवेक देशमुख, लीना आकोलकर, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव, सिस्टिम मैनेजर अमित डेंगरे, शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, कार्यकारी अभियंता रवींद्र पवार, विशेष कार्यकारी अधिकारी पी.यू. वानखडे, पशुशल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, बाजार व परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, भांडार अधीक्षक मंगेश जाधव, कार्यशाला उपअभियंता लक्ष्मण पावडे, उपअभियंता प्रमोद इंगोले, नितिन बोबडे, आशीष अवसरे, अजय विंचुरकर, हेमंत महाजन, राजेश आगरकर सहित अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. ध्वजारोहण के बाद अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर मनपा के दमकल विभाग सहित विविध विभागों में प्रशंसनीय काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का सत्कार किया गया. साथ ही मनपा व्दारा गणेशोत्सव के दौरान ली गई पर्यावरण पूरक गणेश मंडल स्पर्धा-2023 के विजेता गणेश मंडल को पुरस्कृत किया गया.

* विजेता गणेश मंडल
पर्यावरण पूरक गणेश मंडल स्पर्धा-2023 में प्रथम पुरस्कार बडनेरा के जयहिंद गणेश मंडल काटीपुरा, गौरक्षण के एकवीरा गणेशोत्सव मंडल को द्बितीय तथा बजरंग गणेशोत्सव मंडल पटवीपुरा को तृतीय पुरस्कार मिला. इन तीनो विजेता गणेश मंडल के पदाधिकारियों को आयुक्त देवीदास पवार के हाथों नकद रकम, प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह, शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.

* गीत गायन स्पर्धा के विजेता हुए पुरस्कृत
स्वाधीनता अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित देशभक्ति गीत गायन स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त अंकिता आडे व नभा फंजे, द्बितीय विजेता सौरभ पाचरे और तृतीय विजेता निशाद रामेकर को मनपा आयुक्त देवीदास पवार, उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले के हाथों नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्पर्श जनजागृति अभियान व कुष्ठ रोग निवारण दिन निमित्त मनपा आयुक्त सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षकों ने शपथ ली.

Related Articles

Back to top button