अमरावतीमहाराष्ट्र

बेस्ट में डॉ. बारी दम्पती के हाथों ध्वजारोहण

अमरावती/दि.16– स्वाधीनता दिवस के अवसर पर वलगांव रोड, जमील कॉलोनी चौक स्थित बेस्ट हॉस्पीटल में डायरेक्टर डॉ. सोहेल बारी व डॉ. शलाका बारी के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस समय कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. सोहेल बारी ने की. ध्वजारोहण के बाद झंडे को सलामी व ुराष्ट्रगीत के साथ ही उपस्थितों को डॉ. शलाका बारी ने स्वतंत्रता दिन का उल्लेख करते हुए मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर डॉ. अंजार, डॉ.शफीक, डॉ. इमरान अरशद, डॉ. इमरान अफजल, डॉ. काशीफ युसुफ, डॉ. जियाउद्दीन सहित बेस्ट अस्पताल के डायरेक्टर्स, डॉक्टर्स, नर्सेस व अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

Back to top button