रिम्स हॉस्पिटल में विधायक राणा के हाथों ध्वजारोहण
कर्मचारियों को पुरस्कार देकर किया प्रोत्साहित
अमरावती/दि.18-शहर के रिम्स हॉस्पिटल में देश का 77 वां स्वाधीनता दिवस बडे ही उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर बतौर अतिथि उपस्थित विधायक रवि राणा के हाथों ध्वज फहराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉस्पिटल के संचालक डॉ.श्याम राठी ने की. कार्यक्रम में डॉ.प्रफुल्ल कडू विशेष रूप से उपस्थित थे. ध्वजारोहण के पश्चात सभी उपस्थितों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर कर्मचारियों के लिए नाटय स्पर्धा का आयोजन किया गया था. सभी कर्मचारियों ने स्पर्धा में बढ-चढकर हिस्सा लिया. सहभागी कर्मचारियों को पुरस्कार देकर अस्पताल प्रशासन ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम दौरान विधायक रवि राणा ने कहा कि, रिम्स हॉस्पिटल के कारण संपूर्ण विदर्भ की शान बढ गई है तथा इस हॉस्पिटल के कारण शहर के अनेक लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है. रिम्स परिवार को उन्होंने उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा हॉस्पिटल के संचालक डॉ.श्याम राठी ने एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना ही रिम्स हॉस्पिटल का उद्देश्य है, ऐसा कहा. तथा रिम्स परिवार की ओर से विधायक राणा का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में डॉ.अजय डफले, डॉ.आशा ठाकरे, डॉ.कल्पना राठी, डॉ.रामावतार सोनी, डॉ.प्रसन्न राठी, डॉ.सुयोग राठी उपस्थित थे.