अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

मिनी मंत्रालय पर पंडा के हस्ते ध्वजारोहण

अमरावती 26– जिला परिषद में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा के हस्ते राष्ट्रध्वज फहराया गया. सभी ने तिरंगे को सलामी दी. उपरांत जिप के महिला व बालविकास विभाग व्दारा रैली निकाली गई. जिसे पंडा ने हरी झंडी दिखाई. सभी अधिकारी और कर्मचारी उत्साह से उपस्थित थे. गणतंत्र दिवस उपलक्ष्य सिर पर पगडी भी धारण की थी.

Back to top button