जनसंपर्क कार्यालय में सुलभा खोडके के हाथों ध्वजारोहण
सामूहिक राष्ट्रगान कर तिरंगे को दी सलामी
* शहरवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभेच्छा
अमरावती/दि.15– देश की आजादी के 77 वें वर्धापन दिन निमित्त अमरावती शहर की विधायक सुलभाताई संजय खोडके की प्रमुख उपस्थिति में रेलवे स्टेशन चौक स्थित जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. सुलभा खोडके के हाथों ध्वजारोहण कर उपस्थितो द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान कर तिरंगे को मानवंदना दी गई.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, देश की आजादी का अमृत महोत्सव हाल ही मनाया गया. इस दौरान देश ने विविध क्षेत्र में प्रगति की है. देश की प्रगति और विकास का प्रतिबिंब अमरावती के विकास से दिखाई देता है. पिछले कुछ वर्षो में अमरावती शहर में मुलभूत सुविधा के साथ शिक्षा, स्वास्थ, सडको का निर्माण, जलापूर्ति, क्रीडा विकास तथा उद्योग व सभी विकास को मजबूती मिली है. शहरवासियों को शासन की विविध कल्याणकारी योजना का लाभ मिलने से आम नागरिकों का जीवनयापन उंचा हुआ है. शहर सुरक्षा, महिला सुरक्षा के साथ ही वंचित घटकों को आधार व राहत देने का काम शासन व प्रशासन के माध्यम से होता रहने से शहर में शांति व सुव्यवस्था अबाधित रखी जा रही है. आगे भी इसी तरह शहर का विकास होता रहने की बात कहते हुए सुलभा खोडके ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहरवासियों को शुभेच्छा दी. जनसंपर्क कार्यालय पर ध्वजारोहण होने के बाद अमरावती जिला मध्यवर्ती महिला बैंक, विनायक विद्यामंदिर में भी विधायक सुलभा खोडके के हाथों ध्वजारोहण किया गया. लालखडी और ट्रान्सपोर्ट नगर के कार्यक्रम में विधायक महोदया ने उपस्थित रहकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभेच्छा दी. कुल मिलाकर अंबानगरी में सभी तरफ स्वाधीनता उत्सव धूमधाम के साथ मनाए जाने से संपूर्ण शहर तिरंगामय हो गया था.