अमरावती

चांदूर रेल्वे पुलिस स्टेशन में ध्वजारोहण समारोह

पूर्व सैनिक व सामान्य नागरिक के हस्ते ध्वजारोहण

थानेदार विलास कुलकर्णी का अनोखा उपक्रम
चांदूर रेल्वे -/दि.17 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक पुलिस स्टेशन में संबंधित थानेदार के हस्ते ध्वजारोहण किया जाता है, किंतु चांदूर रेल्वे पुलिस स्टेशन के थानेदार विलास कुलकर्णी ने स्वयं ध्वजारोहण न करते हुए यह मान सैनिक व पूर्व सैनिक व सामान्य नागरिक ऐसे 5 लोगों को दिया. चांदूर रेल्वे पुलिस स्टेशन के इतिहास में इस प्रकार का पहली बार उपक्रम दिखाई दिया. थानेदार विलास कुलकर्णी की संकल्पना व उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में इस अनोखे उपक्रम का आयोजन किया गया था.
पुलिस स्टेशन में स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी मुलचंद जैन, पूर्व सैनिक जगन्नाथ गवई, भारतीय सेना में तैनात जवान सुरज मकेश्वर, वॉटरमैन के नाम से पहचाने जाने वाले किसान विवेक उर्फ राजु चर्जन व श्रमिक राम कनासिया इन 5 नागरिकों के हस्ते ध्वजारोहण किया गया और ध्वजारोहण के पश्चात इन पांचों लोगों का सत्कार भी किया गया. कार्यक्रम में उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव, थानेदार विलास कुलकर्णी, सहायक थानेदार गीता तागडे, मनोज सुरवाडे, पुलिस उपनिरिक्षक विलास ढोंडे, संजय राठोड उपस्थित थे.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यमान सैनिकों का भी पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. सेना में काम करते समय पूर्व सैनिकों द्बारा आत्मसात की गई शिक्षा सार्वजनिक जीवन में भी उपयोग कर समाज को दिशा-निर्देश देने का कार्य करना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन थानेदार विलास कुलकर्णी ने व्यक्त किया. थानेदार कुलकर्णी द्बारा किये गये अनोखों उपक्रम की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button