अमरावतीविदर्भ

विद्याभारती विद्यालय में किया गया ध्वजारोहरण

कोरोना के चलते नियमों का किया गया पालन

प्रतिनिधि/दि.१५

अमरावती – स्थानीय पत्रकार कॉलोनी में स्थित विद्याभारती माध्यमिक व विद्याभारती प्री प्राइमरी व प्रायमरी इंग्लिश स्कूल में देश का ७४ स्वतंत्रता दिवस अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया. प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था कार्यकारिणी के सदस्य विजयqसह शेखावत उपस्थित थे. सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के पश्चात प्रमुख अतिथि के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. कोरोना संक्रमण के कारण शासन के नियमों का पालन करते हुए संपूर्ण विद्यालय को सैनिटाइज कर पूर्ण रुप से सोशल डिस्टंस रखते हुए ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस समय विद्यालय के मुख्याध्यापक संजय राजपूत, इंग्लिश माध्यम की मुख्याध्यापिका गोपाल मैडम, पर्यवेक्षक एस.जे. सोनपराते, वरिष्ठ शिक्षक एस.आर. दीक्षित, आर.पी. टवले, एस.एस.यादव, एस एम मोहोड, पी.जे. उभालकर, अजय यादव, एस.आर. कडू, क्रीडा शिक्षक डॉ. जी. चवरे, ग्रंथपाल राजेश ठाकुर, ठाकरे मैडम, सावरा मैडम, साउरकर मैडम, कोल्हाटकर मैडम, टापरे मैडम, निम्बाडकर मैडम, मेन मैडम, पाली मैडम, ईखार मैडम, धर्मेंद्र शर्मा, लवेश नरेटे, विकास पाटिल, राजेश साहू, चकधरे, तिखाडे आदि उपस्थित.

Related Articles

Back to top button