अमरावतीमहाराष्ट्र

सभी सरकारी कार्यालयों में सम्मान के साथ ध्वजारोहण

उत्साह से मनाया महाराष्ट्र दिन

* उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में विधायक अडसड की उपस्थिति
चांदूर रेल्वे/दि.2– संयुक्त महाराष्ट्र स्थापना दिन 1 मई संपूर्ण महाराष्ट्र में कामगार दिन के रूप में मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यालय प्रमुख के हाथों किया गया. उसी तरह चांदूर रेल्वे तहसील कार्यालय में सुबह 8 बजें लोकप्रिय विधायक प्रताप अडसड के हाथों ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण होने पर विधायक द्वारा उपस्थित लोगों को 1 मई महाराष्ट्र दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी. इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी तेजश्री कोरे, तहसीलदार पूजा माटोडे, नायब तहसीलदार सुधाकर अनासने, अजय बनारसे, अनिल चौवरे, प्राजक्ता बारसे सहित बड़ी संख्या में तहसील तथा उपविभागीय कार्यालयों के कर्मचारी, पटवारी, मंडल अधिकारी तथा शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों, पत्रकार और भाजपा शहर अध्यक्ष नविन वाधवानी, पप्पू भालेराव, बबन गावड़े, डॉ. वसंत खंडार, विजय मिसाल और अन्य कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
* सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण
चांदूर रेल्वे शहर स्थित पंचायत समिति में तेजश्री आवले, पुलिस स्टेशन अधीक्षक, ग्रामीण रूग्णालय में आरोग्य अधिकारी डॉ. नम्रता सोनवने, लोकनिर्माण कार्यालय में उपविभागीय अभियंता मनिषा खरय्या, तथा कृषी अधिकारी संचित ढाकरे के हाथों व कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया.

Back to top button