अमरावती

हनुमान नगर में पुलिस का फ्लैग मार्च

अमरावती तीज त्यौहार के समय शहर में शांति बनी रहे, कानून व्यवस्था (Law and order) अबाधित रहे, इस दृष्टि से आज सुबह खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के हनुमान नगर परिसर में पुलिस व्दारा फ्लैग मार्च किया गया. जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त भोसले(Assistant Commissioner of Police Bhosle amravati-police-amravati-mandal ), खोलापुरी गेट के दो थानेदार, तीन पीएसआई, १९ कर्मचारी, आरसीबी, नागपुरीगेट के एक पीएसआई, दो कर्मचारी, कोतवाली के दो पीएसआई, चार कर्मचारी, बीट नागपुरीगेट, गाडगे नगर, कोतवाली, खोलापुरी गेट, सीआर मोबाइल खोलापुरी गेट आदि शामिल हुए.

Back to top button