अमरावती
फुलआमला ग्राम पंचायत पर मंत्री पैनल का झंडा
सरपंच पद पर मीना खंडारे व उपसरपंच पद पर मंदा राउत

अमरावती/दि.18 – समीपस्थ फुलआमला ग्राम पंचायत के चुनाव हाल ही संपन्न हुए. चुनाव में मंत्री पैनल के पांच उम्मीदवार चुनकर आए सरपंच व उपसरपंच पद के चुनाव र्निविरोध संपन्न हुए. सरपंच पद पर मीना खंडारे तथा उपसरपंच पद पर मंदा राउत का र्निविरोध चयन किया गया. फुलआमला ग्राम पंचायत का चुनाव नरेश मंत्री, श्यामसुंदर मंत्री, साहबराव राउत के नेतृत्व में लडा गया था. जिसमें मंत्री पैनल ने सफलता हासिल की. इस समय सभी नवर्निवाचित सदस्य शरद निमकर, रुपाली उमक, वनमाला शिरकरे उपस्थित थे. सभी नवर्निवाचित सदस्यों तथा सरपंच, उपसरपंच का ग्रामवासियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.