अमरावतीमहाराष्ट्र

अष्टविनायक नागरी सहकारी पतसंस्था पर प्रगति सहकार पैनल का झंडा

वरूड/दि. 29– तहसील अंतर्गत आनेवाली बेनोडा (शहीद) अष्टविनायक नागरी सहकारी पत संस्था के संचालक पदों के चुनाव में प्रगति सहकारी पैनल ने अपनी जीत का परचम लहराया है. रविवार 27 अप्रैल को हुए चुनाव में प्रगति सहकारी पैनल ने बहुमत से जीत हासिल की है. सोमवार 28 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित किए गये.
चुनाव में सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र से विलास अढाउ, तुषार घोंगडे, बाबाराव जगताप, विजयराव ढोमणे, प्रमोदराव पवार, मनीष फरकाडे, रामचंद्र राउत, श्रीधरराव सोलव, महिला आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से विद्याताई डाखोले, अंजीरा तायवाडे, अन्य पिछडा वर्ग से हरीश चोरे, अनुसूचित जाति जमाति संवर्ग से वसंत वावरे ने जीत हासिल की. वही विभक्त जाति/ जमाति संवर्ग से पंजाब कवाने निर्विरोध चुनाव जीते. 13 स्थानों के लिए चुनाव करवाए गये थे. सदस्यों ने बेनोडा (शहीद स्मृति विद्यालय), मोर्शी (शिवाजी हाईस्कूल) और अमरावती (जिप कन्या शाला) यहां निश्चित किए गये मतदान केन्द्र पर मतदान किया. अष्टविनायक नागरी सहकारी पतसंस्था की स्थापना 1989 में की गई थी. पत संस्था द्बारा प्रमुख रूप से बेनोडा, मोर्शी तथा अमरावती परिसर में सेवाएं दी जाती है.

Back to top button