राजापेठ पर झंडा वंदन व शहीद अमर जवानों को श्रद्धांजली
अमरावती/दि.27 – युवा स्वाभिमान पार्टी के अंबापेठ गोरक्षण प्रभाग अध्यक्ष सूरज मिश्रा व्दारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजापेठ चौराहे पर झंडा वंदन का आयोजन किया गया. यहां के कार्यक्रम को 50 वर्ष पूर्ण हो रहे है. हर वर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त को यहां झंडा वंदन की परंपरा है. इसके साथ ही शहीद अमर जवानों को श्रद्धांजली भी दी गई. इस बार शर्मिला मिश्रा के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. विद्यार्थियों में नोटबुक, पेन, पेन्सिल, बुंदी के लड्डू, चॉकलेट बांटे गए. शहीद जवानों की स्मरण में नि:शुल्क टू विलर, फोर विलर लाइसेंस शिविर लिये गए. इस समय पुलिस विभाग के धोटे, होमगार्ड अध्यक्ष शशांक दुबे, संपादक देवानंद वानखडे, शशि कोल्हे, संजय देशमुख, सुशिल सारडा, आत्माराम पत्रे, शनि मडावी, अशोक माहुलकर, गुलवाडे मैडम, सारिका बेहरे, विठ्ठलराव खडसे, अरुण कुकलकर, दिलीप कोहले, शक्ति मरसपुरे, चंद्रप्रकाश मिश्रा, मनोज मिश्रा, घनश्याम यादव आदि उपस्थित थे.