अमरावती

शहर के सात सोनोग्राफी केंद्रों पर खामिया

मनपा स्वास्थ्य विभाग ने समिति को दी रिपोर्ट

अमरावती/ दि.23 – सोनाग्राफी के जरीए गर्भलिंग निदान पर पाबंदी के बावजूद भी आर्वी के डॉ. कदम के अस्पताल में कचरे में गर्भपात किए गए शिशु के अवशेष मिलने पर राज्य में खलबली मच गई थी. जिसको लेकर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जिले सहित शहर के सोनोग्राफी केंद्रों की जांच के आदेश दिए थे. मनपा स्वास्थ्य विभाग व्दारा की गई जांच में शहर के सात सोनाग्राफी केंद्रों पर खामियां पायी गई. जिसमें उनसे खुलासे मंगवाए गए और उसी के अनुसार रिपोर्ट समिति को भिजवायी गई.
मनपा स्वास्थ्य विभाग व्दारा शहर के 100 से भी अधिक गर्भपात व गर्भपरिक्षण केंद्र की जांच की गई. शासन के आदेश की वजह से बारिकी से जांच की गई. मनपा आयुक्त ने भी इस मामले की समीक्षा की. अब शहर के गर्भपात व गर्भपरिक्षण केंद्र की जांच पूर्ण हो चुकी है जिसमें रिपोर्ट गर्भलिंग निदान समिति को सौंपी गई. कानून विशेषज्ञों से सलाह पर जिन केंद्रों पर खामिया पायी गई उन पर कार्रवाई की गई.

* सात केंद्रों पर पायी गई खामिया
शहर के सात सोनाग्राफी केंद्रो पर खामिया पायी गई. इस संदर्भ में गर्भलिंग निदान समिति को रिपोर्ट भिजवायी जाएगी. जिसमें निर्णय समिति व्दारा किया जाएगा.
– डॉ. विशाल काले, मनपा स्वास्थ्य अधिकारी

Related Articles

Back to top button