अमरावतीमुख्य समाचार

छह माह से इंधन के दाम स्थिर

पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई बडा बदलाव नहीं

* सर्वसामान्य नागरिकों को मिली राहत
अमरावती/ दि. 11- जहां एक ओर आये दिन महंगाई के बढने की बात कही जाती है. वहीं दूसरी ओर विगत जुलाई माह से पेट्रोलियम पदार्थों यानी पेट्रोल व डीजल जैसे इंधन के दाम पूरी तरह से स्थिर है और इन छह महिनों के दौरान पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई बडा बदलाव नहीं हुआ है. जिसे आम नागरिकों के लिए काफी राहतपूर्ण माना जा रहा है.
बता दें कि, विगत 14 जुलाई को राज्य सरकार ने सर्वसामान्य नागरिकों को कुछ राहत देते हुए पेट्रोल के दामों में 5 रुपए प्रति लीटर व डीजल के दामों में 3 रुपए प्रति लीटर की कटौती की. वहीं इससे पहले केंद्र सरकार ने 4 नवंबर 2021 व 22 मई 2022 को पेट्रोल व डीजल के दामों में कटौती करते हुए राज्य सरकारों से भी इंधन पर लगाए जाने वाले कर को घटाने का आह्वान किया था. उस समय कुछ राज्यों ने केंद्र सरकार के आह्वान को मान्य करते हुए इंधन के दाम घटाए थे, परंतु महाराष्ट्र की तत्कालीन महाविकास आघाडी की सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर लगाए जाने वाले करों को यथावत रखा, लेकिन इसके बाद सत्ता में आयी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नेतृत्ववाली सरकार ने 14 जुलाई को पेट्रोल व डीजल के दाम घटाने का निर्णय लिया. तब से पेट्रोल व डीजल के दामों में कुछ पैसों का उतार-चढाव होने के अलावा इंधन की दरें पूरी तरह से स्थिर है. यह स्थिति 14 जुलाई से कायम है. लेकिन इसके बावजूद इर दरों को ओर भी कम किये जाने की मांग की जा रही है. जिसके तहत कहा जा रहा है कि, यदि पेट्रोल के दाम 80 लीटर प्रति लीटर के आसपास आते है, तो सही मायने में इंधन राहत मिल सकती है. वहीं पेट्रोलियम डिलर्स व्दारा दी गई जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी के बाद पेट्रोल व डीजल के दामों में कुछ हद तक बदलाव होने की संभावना है.

विगत 10 दिनों के दौरान ऐसे रहे दाम
तारीख             पेट्रोल       डीजल
1 जनवरी       106.15     92.69
2 जनवरी       106.04     92.59
3 जनवरी       106.04     92.59
4 जनवरी       106.04     92.59
5 जनवरी       106.06     92.61
6 जनवरी       106.70    93.23
7 जनवरी       106.04    92.59
8 जनवरी       106.06    92.61
9 जनवरी       106.04    92.59
10 जनवरी     106.45    92.99

 

Related Articles

Back to top button