‘आजी, उन खुप आहे घरी सोडतो’ कहते हुए पर्स उडाया
सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के मणिबाई स्कूल की घटना
अमरावती/ दि. 24-‘आजी उन खुप आहे आणि तुझा वय सुध्दा जास्त आहे, मी तुला घरी सोडून देतो’ ऐसा कहते हुए मोटर साइकिल चालक ने एक वृध्द महिला को मोटर साइकिल पर बिठाकर राजकमल चौक से मणिबाई गुजराती स्कूल के पास गली में लेकर गया. वहां एकांत देखकर वृध्द महिला को नीचे उतारा और 7 हजार रूपए रखा पर्स लूटकर भाग गया. वृध्द महिला की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लूटेरे के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की है.
वृध्द महिला शनिवार की दोपहर राजकमल चौक पर पहुंची. दवा दुकान से दवा लेने के बाद बाहर खडी हो गई तब एक मोटर साइकिल चालक मुंह पर सफेद दुपट्टा बांधकर, सफेद शर्ट ,काला पेंट पहनकर आया और वृध्द महिला को धूप का बहाना बनाकर घर छोड देने का कहा मगर वृध्द महिला ने कहा कि मैं तुम्हे पहचानती नहीं तेरी गाडी पर कैसे बैठू, इधर आरोपी ने महिला का उम्र का तकाजा बताते हुए अपनी मोटर साइकिल पर बिठाया. वृध्द महिला के पास का बैग अपने पास सामने रख लिया. इसके बाद वृध्द महिला को मणिबाई गुजराती स्कूल की ओर ले गया. तब महिला ने उससे पूछा कि इधर कहा जा रहा है. तब मां से मिलने की बात कहकर महिला को नीचे उतारा और उसका बैग नीचे रखकर चला गया. उसके बाद वृध्द महिला ने बैग में देखा तो 7 हजार रूपए रखा पर्स बैग में नहीं था. इस शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है.